- सर्वनाम किसे कहते है ?
- सर्वनाम की परिभाषा क्या है ?
- सर्वनाम भेद कितने है ?
- सर्वनाम की प्रश्नोतरी
- सर्वनाम के उदाहरण
परिभाषा :-
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है । दूसरे शब्दो में कहे तो किसी संज्ञा या नाम के बदले में जिस शब्द का उपयोग होता है उसे सर्वनाम कहते है ।
- जैसे मैं, तुम, हम, वे, आप आदि सब्द सर्वनाम है ।
सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ है सबका नाम । ये शब्द किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा - प्रयुक्त न होकर सबके द्वारा प्रयुक्त होता है तथा किसी एक का नाम न होकर सबका नाम होता है । मैं का प्रयोग सभी व्यक्ति अपने लिए करते है । अतः 'मैं' किसी एक का नाम न होकर सबका नाम अर्थात सर्वनाम है ।
उदाहरण :-
अशोकने अशोक की माँ से कहा, अशोक कल अशोक की बहन के घर जायेगा ।
💠अशोक ने अपनी माँ से कहा वह कल उसकी बहन के घर जायेगा ।
(वाक्य में किसी शब्द के बार बार प्रयोग से उत्पन्न क्लिष्टता एवं कर्कशता निवारण हेतु उस शब्दो के बदल में प्रयुक्त किये जाने वाले अन्य शब्दों को सर्वनाम कहते हैं ।)
2. तुम्हारे केश बहुत सुंदर है।
3. वह बहुत अच्छा गाता है।
4. हम सभी मिलकर खेत में काम कर रहे हैं।
सर्वनाम के भेद (प्रकार)
(1) पुरुषवाचक सर्वनाम
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronouns)
(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronouns)
(4) संबंधवाचक सर्वनाम (Relative Pronouns)
(5) प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronouns)
( 6 ) निजवाचक सर्वनाम
(1) पुरुषवाचक सर्वनाम :
पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद है।
(i) उत्तम पुरुष ( प्रथम ) - मैं बोलनेवाला या वक्ता
(ii) मध्यम पुरुष (द्वितीय) - सुननेवाले के लिए श्रोता
(iii) अन्य पुरुष (तृतीय) - किसी तीसरे व्यक्ति के लिए
सर्वनाम :-
💠 उत्तम पुरुष :- मैं, हम, मैंने, हमने, मेरा हमारा, मुझे, मुझको आदि ।
💠 मध्यम पुरुष :- तु, तुम, तुमने, तुझे, तुम्हे तुमको, आपने आपको आदि ।
💠 अन्य पुरुष :- वह, यह, वे, ये, इन, उनको, उसने, उनसे, इन्हें, उन्हें आदि ।
(i) उत्तम पुरुष उदा :-
- मैं कल आ जाऊंगा ।
- मेरी बात मान लो ।
(ii) मध्यम पुरुष उदा :-
- तुम इसे ध्यान से पढो ।
- तु शान्ती से शोच ।
- आप धैर्य धारण करे ।
(iii) अन्य पुरुष उदा :-
- वह सुन्दर है ।
- उसने अच्छा काम किया ।
- वह बेकार है ।
- वह आलसी है ।
- वे लोग बहुत अच्छे है ।
- वह (He) :- वह एक अच्छा गायक है।
- उसका (His) :- उसका नाम यशपाल है।
- उसे (Him) :- मैंने उसे पहले कहा था।
- तुम (You) :- तुम कहाँ जा रहे हो ?
- तुम्हारा (Your) :- तुम्हारा बेहतरीन प्रदर्शन था।
- तुम्हें (You) :- मैंने तुम्हें देखा है।
- हम (We) :- हम एक साथ खेत में काम करते हैं।
- हमारा (Our) :- हमारा घर बहुत सुंदर है।
- हमें (Us) :- क्या हमें मदद कर सकता है?
- मैं (I) :- मैं आज बहुत खुश हूँ।
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम
जिसका शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु या पदार्थ का बोध कराते है । उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है ।
उदाहरण :- यह, वे, वह, वे आदि ।
- यह मेरी किताब है ।
- ये गुड्डी के खिलोने है ।
- वह उनकी पेन है ।
- ये मेरा हथियार है ।
- यह मेरा स्कूल है ।
- वे हमारे दोस्त है ।
- यह (This) :- यह किताब मेरी है।
- वह (That) :- वह लड़का स्कूल जाता है।
- इस (This):- इस गाड़ी का रंग सफेद है।
- उस ( That):- उस फिल्म में बहुत अच्छा संगीत है।
- इन (These):- इन फूलों की खुशबू बहुत अच्छी है।
- उसका ( His/Her):- उसका नाम राज है।
- इसका ( Its):- इसका मतलब क्या है?
- उनका (Their):- उनका घर बड़ा है।
- इसने (He/She/It):- इसने कमाई का ख्याल रखा है।
- उन्होंने (They):- उन्होंने खुद को साबित किया।
(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम :-
जिस शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु या पदार्थ का बोध नहीं कराता उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है ।
उदाहरण :- कोई, कुछ, किस आदि ।
- दरवाजे पर कोई खड़ा है ।
- दाल में कुछ काला है।
- उसने कुछ नही लिया ।
- बच्चे को किस ने मारा है ।
- वह किस की किताब ले आया है ।
- कोई आ गया तो क्या करोगे ?
- मेरा हाल कुछ ना पुछो ।
अन्य उदाहरण :-
- कोई (Anyone):- क्या कोई मेरी मदद कर सकता है?
- कुछ (Anything):- मैंने कुछ नहीं देखा।
- हर कोई (Everyone):- हर कोई खुश रहना चाहता है।
- कुछ (Something):- मैंने कुछ सुना है।
- कहीं (Anywhere):- वह कहीं भी जा सकता है।
- कोई भी (Anyone):- कोई भी यह काम कर सकता है।
- कुछ भी (Anything):- तुम कुछ भी चुन सकते हो।
- किसी ने भी (Anyone):- किसी ने भी उसे नहीं देखा।
- कहीं भी (Anywhere):- तुम कहीं भी बैठ सकते हो।
- (4) संबंधवाचक सर्वनाम :-
जिस सर्वनाम से दूसरी संज्ञा के साथ संबंध का बोध होता है, उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते है ।
उदाहरण :- जैसा-वैसा, जो-सो, यद्यपि-तथापि , यदा-तदा, यदि-तो, जैसी-वैसी
- जैसा बेटा वैसा बाप |
- जैसा करोगे वैसा पाओगे ।
- यद्यपि परिश्रम करोगे तथापि फल मिलेगा ।
- यदि पढोगे तो उत्तीर्ण हो जाओगे ।
- जैसी करनी वैसी भरनी ।
- जैसी माँ वैसी बेटी ।
- जो (Who):- वह लड़का जो क्रिकेट खेल रहा है, वह बहुत होशियार है।
- जिसे (Whom):- यह है वह किताब जिसे मैंने आपको भेजी थी।
- जिन्हें (Whom):- ये हैं वे लोग जिन्हें हम पिछले सप्ताह मिले थे।
- जिसे (Which):- यह गाड़ी जिसे वह खरीदना चाहता है, वह बहुत महंगी है।
- जिसे (That):- वह बच्चा जिसे आप देख रहे हैं, मेरा भाई है।
- जो (Who):- वह व्यक्ति जो आपके साथ बैठा है, मेरा दोस्त है।
- जिन्होंने (Who):- वे छात्र जिन्होंने प्रथम इनाम जीता, वे बहुत खुश थे।
- जिसमें (Wherein):- वह जगह जिसमें हम खेती करते हैं, बहुत ही फलदायक है।
- जिस (Which):- यह है वह विचार जिस पर हम सभी सहमत हैं।
जिन शब्दो का प्रयोग प्रश्न पुछने में किया जाता है तब प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।
उदाहरण :- कौन, क्या आदि ।
- वहाँ कौन खड़ा है ?
- वह क्या कह रहा था ?
- तुम क्या लेकर आये हो ?
- दुध में क्या गिर पड़ा ?
- कौन आया था ?
- उसने तुम्हारा क्या बिगाडा है ?
- तुमने क्या उठा लिया ?
- किसको मिठाई चाहिए ?
- किसने यह पाप किया है ?
- कौन (Who):- तुम्हारा नाम कौन है ?
- क्या (What):- तुम्हारे पास क्या है ?
- किसने (Whom):- तुमने किसे बुलाया ?
- किसका (Whose):- यह किताब किसकी है ?
- कौन सा (Which):- तुम्हारे पास कौन सा गाड़ी है ?
- कहाँ (Where):- तुम कहाँ रहते हो ?
- कब (When):- तुम्हें यहाँ कब आना चाहिए ?
- कैसा (How):- तुम्हारा दिन कैसा था ?
- क्यों (Why):- तुम्हने ऐसा क्यों किया ?
- कितना (How much/many):- तुम्हारे पास कितना समय है ?
नोध :- कौन शब्द का प्रयोग सजीव पदार्थों के लिए होता है और 'क्या' शब्द का प्रयोग निर्जीव पदार्थों के लिए होता है ।
(6) निजवाचक सर्वनाम :-
निज अर्थात अपने आप स्वयं, खुद स्वतः इत्यादि । जो शब्द अपने आप के लिए प्रयुक्त होता है तब निजवाचक सर्वनाम होता है ।
जैसे की -
- हम खुद अपना काम करेंगे ।
- वह अपने आप दोडता आयेगा ।
- वह खुद आकर इसे ले जायेगा ।
- तुम अपना काम खुद करो ।
- खुद (Myself):- मैंने खुद को समाप्त कर दिया।
- आत्मा (Yourself):- तुमने आत्मा को सँवारा है।
- स्वयं (Himself):- वह अपने स्वयं को खोज रहा है।
- स्वयं (Itself):- यह जीवाणु स्वयं को नष्ट करता है।
- स्वयं (Ourselves):- हमने स्वयं को समर्पित किया है।
- स्वयं (Yourselves): तुम लोग अपने स्वयं को पहचानो।
- खुद (Itself): यह कल्पना खुद ही एक आद्यात्मिक अनुभव है।
विशेष :-
(7) आदर्शवाचक सर्वनाम :-
किसी का आदर करने के लिए जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग होता है उसे आदर्शवाचक सर्वनाम कहते है ।
उदाहरण :- आप, हमेशा, बहुवचन में प्रयुक्त होता है ।
- आप आये बहार आई ।
- आप लोगोने बढ़िया काम किया ।
- आपकी कृपा से ही यह संभव हो सकता है ।
- आप लोगो की हम पर दया है ।
- श्रीमान:- श्रीमान आज बहुत सुंदर दिख रहे हैं।
- श्रीमती:- श्रीमती ने आज बड़ी शानदार पार्टी आयोजित की है।
- महोदय:- महोदय ने एक उत्कृष्ट प्रस्ताव पेश किया है।
- महोदया:- महोदया ने सबको अपनी शादी में आमंत्रित किया है।
- आचार्यजी:- आचार्यजी ने विद्यार्थियों को बड़ा प्रेरित किया है।
- आचार्य:- आचार्य ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है।
- साहित्यकार:- साहित्यकार ने एक उत्कृष्ट कहानी लिखी है।
- कलाकार:- कलाकार ने अपने कला को सबके सामने प्रस्तुत किया है।
- प्रोफेसर:- प्रोफेसर ने विद्यार्थियों को नए दृष्टिकोण से पढ़ाई कराई है।
- उपाध्याय:- उपाध्याय ने विद्यार्थियों को शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया है।
Hindi Sarvnam PDF download
में आशा करता हूँ की आपको सर्वनाम की जानकारी अच्छी लगी होगी । कई सारे छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा अच्छी उपलब्ध नहीं है । जिसके कारण ओनलाइन कापी को पढ़ने के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है । इसलिए आपके लिए Hindi ek Safar ने pdf तैयार किया गया है आप निम्न दिए गए link से pdf download कर सकते है ।
download to pdf Click here
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
- उत्तम पुरुष ( प्रथम )
- मध्यम पुरुष (द्वितीय)
- अन्य पुरुष (तृतीय)
प्रश्न 13. 'मैं कल आ जाऊंगा' यह उदाहरण सर्वनाम के किस भेद का हैं ?
- वह एक अच्छा गायक है।
- तुमने बहुत अच्छा काम किया है।
- वह फूल बहुत सुंदर है।
- मैंने इस किताब को पढ़ा है।
- हम एक साथ मिलकर परियोजना को पूरा करेंगे।
- हर कोई खुश था जब वह जीता।
- कोई भी यह काम कर सकता है।
- उसने अपने जीवन में कई सफलताएं हासिल की हैं।
- क्या तुमने वह किताब पढ़ी है ?
- तुम्हारी कक्षा में कौनसी किताब है ?
- मैंने आज सुबह एक नया रेस्तरांट देखा।
- तुम्हारा खाना बहुत स्वादिष्ट था।
- वह व्यक्ति, जो यहाँ खड़ा है, बहुत खुश है।
- यह वह गाना है, जिसे मैंने कभी नहीं सुना।
- वह अपने आप को देख रहा है आईने में।
- उसने खुद को बहुत समझाया, पर मैंने भी खुद को सुना है।
- तुमने अपनी गलतियों से सीख नहीं ली है.
- वे बहुत उत्साही और कार्यक्षम हैं।
- उन्होंने एक शानदार प्रदर्शन दिया।
- वह आदमी बहुत बुद्धिमान है।
- ये फल मेरे लिए हैं।
- यह घड़ी किसकी है ?
- मैंने अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया है।
- तुम्हारा दिन कैसा था ?
- हमारा समूह एक साथ काम कर रहा है।
- तुम्हें इस कार्य के लिए जिम्मेदारी मिली है।
- वे बच्चे स्कूल जा रहे हैं।
- उतना पानी पीना उचित है।
- हर कोई वहाँ मौजूद था।
- उसने अपने आप को एक महान नेता में बदला है।

.jpg)