संज्ञा भाषा में व्यक्ति, स्थान, वस्त्र, भावना, विचार या वस्तु को पुकारने के लिए उपयुक्त शब्द है। यह नाम करने की शक्ति रखता है और विशेषता देता है। उदाहरण के लिए: फूल, शिक्षक, नदी, सुंदरता, गाड़ी। इसके लिए व्यक्ति, स्थान, वस्त्र, और भावनाएँ सामान्यत: संज्ञाओं की प्रमुख श्रेणियाँ हैं। आज हम संज्ञा के सम्बन्धित संपूर्ण जानकरी (what is a Sangya in Hindi) संज्ञा क्या है?, संज्ञा के कितने भेद होते है उदाहरण सहित आपका ज्ञान बढ़ाने में आपकी सहायता करेंगे।
- संज्ञा किसे कहते है ?
- संज्ञा की परिभाषा
- संज्ञा का महत्व
- संज्ञा के प्रकार
- व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper noun)
- जातिवाचक संज्ञा (Common noun)
- द्रव्यवाचक संज्ञा (Material noun)
- समूहवाचक संज्ञा (Collective noun)
- भाववाचक संज्ञा (Abstract noun)
- संज्ञा की प्रश्नोंतरी
- संज्ञा के उदाहरण
परिभाषा :-
'संज्ञा' को नाम भी कहा जाता है । किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव आदि का 'नाम' ही उसकी संज्ञा कही जाती है । संज्ञा न हो तो पहचान अधूरी है और भाषा का प्रयोग भी बिना संज्ञा के संभव नहीं है ।
"किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण, भाव अथवा नाम का बोध करानेवाले शब्दों को संज्ञा कहते है । "
- श्रीमद् भगवद गीता एक महान ग्रंथ है ।
- महात्मा गांधी को हम बापु के नाम से भी जानते है ।
- पिंटू और संजू अच्छे मित्र है ।
- राजु एक आदर्श बालक है।
- प्रेमचंद को उपन्यास सम्राट नाम से भी जानते है ।
- इमानदारी से गुण का बोध होता है ।
- मुझे ठंडा पानी पीना है ।
- नदियों में पानी बहता है ।
- भारतीय सेना देश की रक्षा करती है ।
- राहुल खेल रहा है ।
संज्ञा का महत्व :-
वाक्य में संज्ञा का महत्व है । वाक्य में दो भाग अनिवार्य से होते है उदेश्य और विधेया यदि वाक्य में उदेश्य नही रहे तो वाक्य सार्थक नही हो सकेगा ।
संज्ञा के प्रकार :-
- व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper noun)
- जातिवाचक संज्ञा (Common noun)
- द्रव्यवाचक संज्ञा (Material noun)
- समूहवाचक संज्ञा (Collective noun)
- भाववाचक संज्ञा (Abstract noun)
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा :-
किसी भी विशेष व्यक्ति वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है । जैसे की
- वस्तु :- कुरान, बाईबल, रामायण इत्यादि ।
- व्यक्ति :- महात्मा गाँधी, भगतसिंह, रमेश, पवन, सीमा, कबीर, तुलसी, मुंशी प्रेमचंद, शुभद्रा कुमारी चौहान, नीराला (सूर्यकान्त त्रिपाठी) इत्यादि ।
- स्थान :- बैंग्लोर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ इत्यादि ।
उदाहरण :-
(1) महात्मा गांधी को हम बापु के नाम से भी जानते है ।
(2) भीमराव आंबेडकरने भारत का संविधान लिखा था ।
(3) भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी है ।
(4) मैं अभी रामायण पढ रहा हुं ।
( 5 ) मैं बैंग्लुरु में रहता हूं ।
(6) मुंबई एक स्मार्ट सिटी बन गया है ।
(2) जातिवाचक संज्ञा :-
जो शब्द किसी व्यक्ति वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते है उन शब्दो को जातिवाचक संज्ञा कहते है ।
उदाहरण :-
(1) आजकल मोबाईल का उपयोग ज्यादा बढ रहा है ।
(2) सडक पर गाडियां चलती है ।
(3) हिरन का शेर शिकार करते है ।
(4) कुत्ता एक वफादार जानवर होता है ।
(5) पेडो पर पक्षी बैठे है ।
(3) द्रव्यवाचक संज्ञा :-
जो शब्द किसी ठोस, तरल पदार्थ, धातु, अधातु या द्रव्य का बोध कराते है उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है । जैसे की
- कोयला, पानी, तेल, घी, लोहा, सोना, चाँदी, हीरा, चीनी, फल, सब्जी इत्यादि ।
उदाहरण :-
(1) मुझे पानी पीना है ।
(2) हमें स्वस्थ रहने के लिए घी खाना चाहिए ।
(3) मुझे दूध पीना बहुत पसंद है ।
(4) कोयले का रंग काला होता है ।
(5) मुझे सोन का हार खरीदना है ।
(6) मुझे चाँदी के आभूषण पसंद है ।
(7) बाजार से सब्जी लेकर आओ ।
(4) समूहवाचक संज्ञा :-
जिन संज्ञा शब्दो से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है,उन शब्दो को समूहवाचक संज्ञा कहते है । जैसे की
- भीड, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, गिरोह, सेना, दल, टुकडी इत्यादि ।
उदाहरण :-
(1) क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता ।
(2) भारतीय सेना विश्व की सबसे बडी सेना है ।
(3) मेरी पूरी कक्षा के विद्यार्थी घुमने जा रहे है ।
(4) कल बस स्टेन्ड पर भीड़ जमा हो गई ।
(5) मेरे परिवार में चार सदस्य है ।
( 6 ) मेने जंगल में हिरणो का झुंड देखा ।
(7) आज मैने अंगूरो का एक गुच्छा खाया ।
(5) भाववाचक संज्ञा :-
जो शब्द किसी चीज या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते है उन शब्दो को भाववाचक संज्ञा कहते है । जैसे की -
- बचपन, बुढापा, मोटापा, मिठास, उमंग, चढाई, थकावट, मान्यता, चतुराई, जवानी लम्बाई, मित्रता, मुस्कुराहट, अपनापन, परायापन, भूख, प्यास, चोरी, क्रोध, सुन्दरता इत्यादि ।
उदाहरण :-
(1) भारत में गरीबी बढ रही है ।
(2) मेरा बचपन खेलकूद में बीता ।
(3) विकास की आवाज में बहुत मिठास है ।
( 4 ) तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।
(5) मुझे तुम पर काफी गुस्सा आर हा हैं ।
( 6 ) रमेश और सुरेश की आपस में दोस्ती है ।
(7) मेरे दोस्त की लम्बाई मेरे से अधिक है ।
Hindi Sangya PDF download
में आशा करता हूँ की आपको संज्ञा की जानकारी अच्छी लगी होगी । कई सारे छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा अच्छी उपलब्ध नहीं है । जिसके कारण ओनलाइन कापी को पढ़ने के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है । इसलिए आपके लिए Hindi ek Safar ने pdf तैयार किया गया है आप निम्न दिए गए link से pdf download कर सकते है ।
download to pdf Click here
💠संज्ञा में से अधिक पूछे जाने वाले वस्तुनिष्ट प्रश्न और उतर निम्नलिखि है
प्रश्न 1. 'संज्ञा' की परिभाषा दीजिए ?
उतर:-"किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण, भाव अथवा नाम का बोध करानेवाले शब्दों को संज्ञा कहते है। "
प्रश्न 2. 'संज्ञा' को दुसरे किस नाम से जाना जाता है ?
उतर :- 'संज्ञा' को 'नाम' से भी जानते है ।
प्रश्न 3. संज्ञा के कितने प्रकार है ?
उतर :- संज्ञा के मूलतः पांच प्रकार है।
प्रश्न 4. संज्ञा के पांच भेद बताएं ?
उतर :- (1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) जातिवाचक संज्ञा
(3) द्रव्यवाचक संज्ञा
(4) समूहवाचक संज्ञा
(5) भाववाचक संज्ञा
प्रश्न 5. व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा बताएं ?
उतर :- किसी भी विशेष व्यक्ति वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है ।
प्रश्न 6. व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण दीजिए ?
उतर:- कुरान, वाईबल, रामायण ,महात्मा गाँधी, भगतसिंह, रमेश, पवन, सीमा, विकास ,कबीर, तुलसी, मुंशी प्रेमचंद,शुभद्रा कुमारी चौहान, बैंग्लोर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ इत्यादि ।
प्रश्न 7. 'मुझे पानी पीना है' संज्ञा के किस प्रकार का उदाहरण है ?
उतर :- द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है ।
प्रश्न 8. भाववाचक संज्ञा की परिभाषा दीजिए ?
उतर :- जो शब्द किसी चीज या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते है उन शब्दो को भाववाचक संज्ञा कहते है ।-जैसे की बचपन, बुढापा, मोटापा, मिठास, उमंग, चढाई, थकावट, मान्यता इत्यादि ।
प्रश्न9. भीड, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, गिरोह आदि संज्ञा के किस भेद के उदाहरण है?
उतर:- भीड, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, गिरोह आदि समूहवाचक संज्ञा के उदाहरण है ।
प्रश्न 10. महात्मा गांधी को हम बापु के नाम से भी जानते है यह उदाहरण संज्ञा के किस भेद का है ?
उतर :- व्यकतिवाचक संज्ञा के भेद का उदाहरण है ।
💠 निम्नलिखित संज्ञा के उदाहरण पहचानिए
- भीमराव आंबेडकरने भारत का संविधान लिखा था ।
- मेने जंगल में हिरणो का झुंड देखा ।
- आजकल मोबाईल का उपयोग ज्यादा बढ रहा है ।
- सडक पर गाडियां चलती है ।
- कल बस स्टेन्ड पर भीड़ जमा हो गई ।
- कुत्ता एक वफादार जानवर होता है ।
- भारत में गरीबी बढ रही है ।
- मेरा बचपन खेलकूद में बीता ।
- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।
- क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता ।
- भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी है ।
- मेरी पूरी कक्षा के विद्यार्थी घुमने जा रहे है ।
- मेरे परिवार में चार सदस्य है ।
- आज मैने अंगूरो का एक गुच्छा खाया ।
- मैं अभी रामायण पढ रहा हुं ।
- हिरन का शेर शिकार करते है ।
- पेडो पर पक्षी बैठे है ।
- भारतीय सेना विश्व की सबसे बडी सेना है ।
- विकास की आवाज में बहुत मिठास है ।

